वजीरगंज. वजीरगंज स्टेशन रोड पुनावां में सोमवार की देर रात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाया. पीड़ित गृहस्वामी पप्पू मिस्त्री एवं उनकी पत्नी ने बताया कि वह सोमवार की संध्या पहर अपने दूसरे घर में चले गये थे. रात में चोरों ने ताला तोड़कर घर के बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवर एवं पांच हजार नकद रुपये सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली. वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष से पूछने पर कहा गया कि इस मामले में अभी तक पीड़ित ने कोई आवेदन या जानकारी नहीं दी है. पीड़ित से आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. विदित हो कि प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें