छत के सहारे घर में घुसे चोर, लाखों के गहने व रुपये उड़ाये

मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर मुहल्ले में रहनेवाले रिटायर्ड फौजी के घर में मंगलवार की रात छत के सहारे चोर घुस गये.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 9, 2025 5:46 PM
an image

मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर मुहल्ले में रहनेवाले रिटायर्ड फौजी के घर में मंगलवार की रात छत के सहारे चोर घुस गया और कमरे व सीढ़ी के ग्रिल का ताला काट कर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात, 95 हजार नकद व एलसीडी टीवी चोरी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. जब घर के अंदर पहुंचे तो पाया कि चोरी हुई है. चोरी के बाद मकान के उत्तर दिशा के एक खेत में सूटकेस फेंका मिला. उसके पास कागजात व अन्य सामान बिखरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार, अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरौरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह अशोक नगर मुहल्ले के रोड नंबर दो में जमीन खरीद कर 2019 से परिवार के साथ रह रहे थे. मंगलवार की सुबह अपने परिवार के सदस्यों साथ पैतृक गांव अतरी चले गये थे. मकान के निचले भाग में किरायेदार भी रह रहे थे. तभी रात में चोर छत के सहारे मकान के ऊपरी भाग में आ गये और कमरे समेत अन्य जगहों का ताला काट कर चोरी कर ली. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और निरीक्षण किया. पीड़ित परिवार की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

दरवाजे के पास रखी ईंट बनी चोरी में सहायक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version