मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकनगर मुहल्ले में रहनेवाले रिटायर्ड फौजी के घर में मंगलवार की रात छत के सहारे चोर घुस गया और कमरे व सीढ़ी के ग्रिल का ताला काट कर लगभग पांच लाख रुपये के जेवरात, 95 हजार नकद व एलसीडी टीवी चोरी कर ली. घटना की जानकारी बुधवार की सुबह हुई. जब घर के अंदर पहुंचे तो पाया कि चोरी हुई है. चोरी के बाद मकान के उत्तर दिशा के एक खेत में सूटकेस फेंका मिला. उसके पास कागजात व अन्य सामान बिखरा पड़ा था. जानकारी के अनुसार, अतरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथरौरा गांव निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ लल्लू सिंह अशोक नगर मुहल्ले के रोड नंबर दो में जमीन खरीद कर 2019 से परिवार के साथ रह रहे थे. मंगलवार की सुबह अपने परिवार के सदस्यों साथ पैतृक गांव अतरी चले गये थे. मकान के निचले भाग में किरायेदार भी रह रहे थे. तभी रात में चोर छत के सहारे मकान के ऊपरी भाग में आ गये और कमरे समेत अन्य जगहों का ताला काट कर चोरी कर ली. इधर, घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और निरीक्षण किया. पीड़ित परिवार की लिखित तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें