जाति गणना से वंचित तबकों को मिलेगी भागीदारी

इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है.

By JITENDRA MISHRA | May 5, 2025 6:40 PM
an image

गया. इस वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार की ओर से सबका साथ, सबका विकास और निष्पक्ष शासन के साथ ऐतिहासिक बदलाव किया जा रहा है. जाति गणना से वंचित तबकों को भागीदारी मिलेगी. उक्त बातें हम के जिलाध्यक्ष नारायण प्रसाद मांझी ने बेलागंज में पार्टी की बैठक के दौरान कही. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ( से ) की बेलागंज की बैठक प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष इंद्रजीत मांझी की अध्यक्षता में की गयी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन को मजबूत और प्रभावशाली बनाने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय होना होगा. नेता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का संदेश हर के बीच पहुंचाना है. जिला उपाध्यक्ष चंदन गौरव ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जाति गणना का निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे वंचित तबकों को भागीदारी का अवसर मिलेगा. बैठक में जिला सचिव राकेश कुमार, विनय मंडल, सुरेश मांझी, भूषण मांझी, मंतोष कुमार, वीरेंद्र मांझी, देश कुमार, शालीग्राम मांझी, सुनील कुमार, रिंकी देवी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version