उदय शंकर प्रसाद,मानपुर
क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ वेद प्रकाश ने बताया कि मानपुर की गेरे पंचायत के वार्ड 11 में मोटर जला हुआ है. पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है.वार्ड दो में मोटर खराब है, पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है. बारा गंधार पंचायत में वार्ड दो में बोरिंग फेल, वार्ड 11 में पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है, वार्ड 12 व 13 में बोरिंग फेल है. वहीं उसरी पंचायत में वार्ड एक से लेकर छह तक मोटर खराब व बोरिंग फेल है. वहीं वार्ड 10 व 12 में मोटर खराब है. बीडीओ ने बताया कि ये आंकड़े एक सप्ताह पहले अधिनस्थ कर्मचारियों ने दिये.
सविता देवी, ग्रामीणबरसात के दिनों में कुएं का पानी गंदा हो जाता है, इससे डायरिया का संक्रमण बढ़ जाता है. पहाड़ी के समीप रहने के कारण खुद का बोरिंग करना भी सबके वश की बात नहीं है.
प्रतिमा कुमारी, आजाद बीघासभी पंचायतों के मुखिया या अधिकारी सिर्फ वादे करते हैं, पर विकास के लिए कोई काम नहीं होता. अगर स्वच्छ जल भी नहीं मिल पाती तो जीवन जीने का क्या मतलब रह जाता है.
संतरा मांझी, आजाद बीघा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है