सीसीटीवी फुटेज में चोरी की गतिविधि कैद, जांच में जुटी पुलिस
प्रतिनिधि, गुरारू.
क्या कहते हैं थानेदार
बैंक से हर बार होती रहती है चोरी
पंजाब नेशनल बैंक चोरों का अड्डा बना हुआ है. यह घटना नयी नहीं है. यह घटना महीने दो महीने पर होती रहती है. स्थानीय लोगों ने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मिलीभगत से अक्सर बैंक में चोरी होती रहती है. उन्होंने कहा कि बैंक के काउंटर पर अज्ञात लोग कैसे चल जाते हैं. लोगों ने कहा कि पुलिस इस मामले को सही ढंग से जांच करें. इस संबंध में बैंक प्रबंधक घनश्याम कुमार ने कहा कि हमलोग कितना ध्यान देंगे. लोगों को खुद भी अपना ध्यान देना चाहिए. इसमें हम क्या कर सकते हैं. पुलिस इसकी जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है