ट्रक चालक से लूटपाट में तीन अपराधी गिरफ्तार

दो आरोपित अब भी फरार

By Roshan Kumar | July 10, 2025 7:46 PM
an image

दो आरोपित अब भी फरार प्रतिनिधि, कोंच. स्थानीय थाने की पुलिस ने ट्रक ड्राइवर से लूटपाट मामले का खुलासा कर लिया है. इस घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि 13 जून 2025 को गुरारू-अहियापुर मुख्य पथ के सियाडीह अमरा के बीच डाक स्थान के पास एक ट्रक चालक से कुछ लोगों ने मारपीट कर नकदी, मोबाइल व कुछ अन्य समान लूट लिये थे. इसके बाद ड्राइवर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में थानाध्यक्ष की देखरेख में टीम गठित कर आरोपितों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी गयी. पुलिस ने घटना में शामिल पांच लोगों को चिह्नित किया. इसमें तीन आरोपितों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों में मगरौर गांव के रहने वाले विमल कुमार यादव, पंकज कुमार यादव, धर्मेश कुमार उर्फ गोलू शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है. साथ ही अन्य दो आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version