बाराचट्टी (गया). गया जिले में रविवार को वज्रपात की दो अलग-अलग घटनाओं ने तीन परिवारों को मातम में डुबो दिया. पहली घटना चेकपोस्ट सूर्यमंडल के समीप हुई, जहां अचानक तेज बारिश के दौरान बाइक सवार तीन युवक वज्रपात की चपेट में आ गये. इस हादसे में झाझ गांव निवासी अंकित कुमार और विकेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से घायल गुरुआ थाना क्षेत्र के नेम बिगहा गांव निवासी वकील मांझी को पहले बाराचट्टी अस्पताल और फिर मगध मेडिकल कॉलेज, गया रेफर किया गया. वकील मांझी मृतक विकेश के बहनोई बताये जाते हैं. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. वहीं दूसरी घटना मोहड़ा प्रखंड क्षेत्र के दरियापुर पंचायत अंतर्गत बैकठपुर टोला तहबल बिगहा गांव में हुई. यहां 65 वर्षीय रूपलाल यादव रविवार को मवेशियों को चराने खेत में निकले थे. हल्की हवा के साथ बारिश शुरू हुई और अचानक वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की खबर गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये. गांव के राजीव कुमार ने बताया कि रूपलाल यादव का परिवार बेहद गरीब है और दाह संस्कार के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. इस दर्दनाक घटना की जानकारी प्रशासन को दे दी गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतकों के परिजनों को सरकारी मुआवजा दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें