गया जी. बिहार बंद के मद्देनज़र बुधवार को गया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने और यात्रियों में सुरक्षा का भरोसा बनाये रखने के लिए आरपीएफ, जीआरपी और जिला पुलिस के अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक चला, जिसमें गया रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया, पीआरएस बुकिंग काउंटर, प्लेटफॉर्म एरिया समेत पूरे स्टेशन परिसर को कवर किया गया. फ्लैग मार्च में आरपीएफ और जीआरपी के कुल 60 अधिकारी और बल के सदस्य शामिल रहे. इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार, रेल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें