शिक्षा ही एक ऐसी सीढ़ी जिससे सभी प्रकार की मंजिल प्राप्त की जा सकती है. : डॉ श्रवण

मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अव्वल आनेवाले एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया.

By ROHIT KUMAR SINGH | April 20, 2025 8:14 PM
feature

वजीरगंज. सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा ट्रस्ट वज़ीरगंज के द्वारा रविवार को गया-नवादा बाइपास रोड स्थित दखिनगांव में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के कुशवाहा परिवार के मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में अव्वल आनेवाले एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल 150 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया. सम्राट अशोक कुशवाहा सेवा ट्रस्ट के सदस्य संजीव कुमार संतु की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह का संचालन सत्येंद्र कुमार सरयू ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि नालंदा कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्रवण कुमार, प्रखंड प्रमुख फुलवा देवी, पीएमसीएच पटना के कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ नवीन कुमार, समाजसेवी अर्जुन प्रसाद सहित अन्य लोगो ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में शामिल सभी आगत अतिथियों को ट्रस्ट का प्रतीक चिह्न, बुके व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसी सीढ़ी है जिसके द्वारा सभी प्रकार की मंजिल प्राप्त की जा सकती है. इस मौके पर ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार कुशवाहा उर्फ अखिलेश कुशवाहा, सचिव डॉ सुभाष सुमन, संजय कुमार अधिवक्ता, डॉ एस कुमार, डॉ सिंटू मेहता, डॉ अभिमन्यु कुमार, अर्जुन प्रसाद कुशवाहा, अविनाश कुमार, चंदन कुशवाहा, पिंकू कुशवाहा , इंद्रदेव प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version