मानपुर. बुनियादगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कुकरा मोड़ के समीप शुक्रवार को खनन विभाग की टीम ने अवैध गिट्टी लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. इसके अलावा उसके चालक को भी हिरासत में ले लिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग समीप पूजा इंटरप्राइजेज के समीप बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया. पुलिस दल को देखते हुए ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग खड़ा हुआ. छापेमारी दल में शामिल एसआइ रविराज कुमार ने बताया कि फल्गु नदी पूर्वी तट से बालू माफिया बालू खनन कर ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे तभी पकड़ा गया. जब्त ट्रैक्टर के रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच कर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें