18 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान
बुधवार को यात्री अजय पासवान, दीपक कुमार, अमित देव, गुड़िया देवी, सुनीता देवी समेत अन्य ने बताया कि पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन गया के बजाय चाकंद से किया जा रहा है. परिचालन शुरू करने से पहले चाकंद रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सुविधाएं मुहैया करानी चाहिए थी, लेकिन रेलवे की ओर से कुछ नहीं किया गया. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. गौरतलब है कि गया से पटना, किऊल, डेहरी जाने वाली 18 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है.
चाकंद से खुल रही हैं प्रतिदिन आठ ट्रेनें
निर्माण कार्य शुरू होने के बाद अब गया की जगह चाकंद से पटना के लिए आठ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों ने बताया कि 24 नवंबर से सात जनवरी तक चाकंद रेलवे स्टेशन तक आठ ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 03275/03276, 03337, 03338, 03365, 03340, 03373 और 03374 पटना-गया-पटना मेमू और पैसेंजर ट्रेन है. वहीं, कई ट्रेनों का परिचालन अलग-अलग तिथियों में रद्द किया गया है.
क्या कहते हैं सीपीआरओ?
इस संबध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि 24 नवंबर से सात जनवरी तक गया रेलवे स्टेशन पर मेगा ब्लॉक लेकर कंस्ट्रक्शन का काम किया जा रहा है. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 45 दिनों के बाद यात्रियों को हर तरह की सुविधा प्रदान की जायेगी.
Also Read: Bihar Teacher: फर्जी शिक्षकों के खिलाफ बड़ा एक्शन, शिक्षा विभाग ने नौकरी से हटाया, देखें सूची
Also Read: Bihar News: पुनर्विकास के बाद कैसा दिखेगा गया का गांधी मैदान? जानें करोड़ों खर्च कर क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं