गया. गर्मी की छुट्टी को देखते हुए रेलवे के अलग-अलग स्टेशनों से समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. वहीं कुछ समर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू भी कर दिया गया है. लेकिन, गया होकर धनबाद व चंडीगढ़ के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा दी गयी है. अलग-अलग तिथियों में धनबाद-चंडीगढ़ समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जायेगा. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि धनबाद-चंडीगढ़ की सीधी ट्रेन की सुविधा दी गयी है. ट्रेनें पूरी तरह से वातानुकूलित होंगी. यह दोनों ही गाड़ी देश के विभिन्न राज्यों जैसे झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब को जोड़ेंगी. विभिन्न मुख्य शहरों ( जैसे- धनबाद, गया, पं. दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी, लखनऊ, दिल्ली, चंडीगढ़) में रुकते हुए जायेंगी. इससे न केवल लोगों को आवागमन की सुविधा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03311 धनबाद- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 03312 चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को चलेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 16 कोच होंगे. वहीं गाड़ी संख्या 03313 धनबाद- चंडीगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल धनबाद से प्रत्येक शनिवार को और वापसी में गाड़ी संख्या 03314 चंडीगढ़-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल चंडीगढ़ से प्रत्येक सोमवार को चलेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 10, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच व द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच कोच होंगे.
संबंधित खबर
और खबरें