डोभी. डोभी में एक बार फिर एक ठेकेदार की लापरवाही सामने आ रही है. इस बार ठेकेदार बिजली विभाग का है. ठेकेदार ने निलांजन नदी में ही पोल लगा कर ट्रांसफॉर्मर लगा दिया और यही नहीं नदी में दर्जनों पोल लगाकर बिजली सप्लाइ करने लगा है. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, क्योंकि नदी में पानी का तेज बहाव से पुल का पाया धंस सकता है तो बिजली के पोल की बिसात ही क्या है. वहीं बिजली के तार व ट्रांसफॉर्मर के नीचे बच्चे व अन्य लोग अक्सर स्नान करते नजर आते है. इस संबंध में बिजली विभाग के डोभी के कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार ने बताया कि यह सब कार्य प्रोजेक्ट के ठेकेदार द्वारा किया जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें