महम्मदपुर गांव में सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन में परेशानी

प्रखंड के महम्मदपुर गांव में शनिवार को दोपहर में गुडरु से गरजु बिगहा जाने वाली मार्ग पर विशाल पीपल का पेड़ गिरा पड़ा है.

By ROHIT KUMAR SINGH | July 26, 2025 7:54 PM
an image

गुरारू.

प्रखंड के महम्मदपुर गांव में शनिवार को दोपहर में गुडरु से गरजु बिगहा जाने वाली मार्ग पर विशाल पीपल का पेड़ गिरा पड़ा है. इससे पूरा रोड अवरूद्ध हो गया है. इस मार्ग पर आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ग्रामीण मोहम्मद असगर ने बताया कि आंधी-तूफान के कारण विशाल पेड़ गिर गया है. गनीमत रही कि जिस वक्त पेड़ गिरा उस समय कोई वाहन सड़क से नहीं गुजर रहा था. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. उन्होंने कहा कि पेड़ पर सड़क पर पड़ा होने के कारण वाहन चालक आवागमन नहीं कर पा रहे हैं. पैदल लोग बाजू से निकल रहे हैं. प्रशासन से जल्द पेड़ को हटवाने की मांग की है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version