
गया न्यूज : स्कूल में कार्यक्रम आयोजित
वजीरगंज.
प्रखंड के दखिनगांव स्थित निजी स्कूल के बच्चों ने बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर भगवान बुद्ध की जयंती मनायी. विद्यालय निदेशक पंकज कुमार उर्फ संजय कुमार की देखरेख में आयोजित जयंती समारोह में उपस्थित बच्चों व शिक्षकों ने भगवान बुद्ध की तस्वीर पर दीप प्रज्ज्वलित करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की. इनकी जीवनी पर चर्चा करते हुए इनके द्वारा बताये गये सत्य मार्ग पर चलने का आह्वान किया. निदेशक ने बच्चों व शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बुद्ध का जीवन और शिक्षा मानव जीवन के लिए एक प्रेरणा हैं. उनकी शिक्षा हमें दुखों से मुक्ति पाने और एक शांतिपूर्ण और सार्थक जीवन जीने का मार्ग दिखाती है. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व बच्चे मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है