बोधगया. रोटरी क्लब ऑफ बोधगया रीजेंसी द्वारा स्वर्गीय रोटेरियन गोपाल खेमका को श्रद्धांजलि दी गयी. चार जुलाई को अपराधियों ने रोटेरियन गोपाल खेमका की पटना में हत्या कर दी थी. इसके विरोध में रोटरी क्लब ने कैंडल मार्च भी निकाला था व मुख्यमंत्री से मिलकर अपराधियों को सजा दिलाने की गुहार भी लगायी थी. फलस्वरूप अपराधी पकड़े गये. श्रद्धांजलि सभा में रोटेरियन मिथलेश कुमार, रोटेरियन राजेश राय, रोटेरियन अखिलेश सिंह, रोटेरियन देवेंद्र शर्मा, रोटेरियन वंदना सिन्हा, रोटेरियन दिवाकर भारती, रोटेरियन राजू दास, रोटेरियन डॉ अरविंद मेहता, रोटेरियन अमित कुमार, रोटेरियन कृष्ण कुमार, रोटेरियन अमित कुमार व अन्य लोग शामिल हुए. श्रद्धांजलि सभा में यह भी निर्णय लिया गया कि 20 जुलाई को उनकी याद में रोटरी क्लब ऑफ बोधगया रीजेंसी द्वारा रोटरी सहेली सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा, जिसमें कमजोर वर्ग की युवतियों व महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा व सिलाई मशीन भी वितरित की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें