मानपुर. बुधवार सुबह फल्गु नदी में दो अलग-अलग स्थानों से दो शव मिलने की सूचना मिलते ही बुनियादगंज थाने की पुलिस में हलचल मच गयी. दोनों शवों की पहचान हो चुकी है और पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, पहला शव फल्गु नदी के पूर्वी तट पर स्थित मठिया के पतालघटा के समीप बरामद हुआ. मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के मानपुर गेरे रोड डाक स्थान के पास रहने वाले 35 वर्षीय टिंकू कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि टिंकू कुमार का पहला मकान जवाहर नगर पम्मू पर के पास भी है. वह मंगलवार को शौच के लिए निकला था, जिसके बाद से लापता था. अपर थानाध्यक्ष धनु प्रसाद सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों के लिखित बयान के आधार पर यूडी (अप्राकृतिक मृत्यु) का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. दूसरी घटना में फल्गु नदी पर अलीपुर के पास बने पुल के नीचे एक 17 वर्षीय किशोर का शव मिला. मृतक की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा मुहल्ला निवासी मोहम्मद मुमताज के पुत्र मोहम्मद शान बारशी के रूप में की गयी है. मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा कुछ दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने गया था, तभी गहरे पानी में बह गया और उसकी मौत हो गयी. यह घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. पुलिस ने बताया कि शव चंदौती थाना क्षेत्र से बरामद किया गया, लेकिन उसे पोस्टमार्टम के लिए बुनियादगंज थाना की पुलिस ने भेजा. इस मामले में भी यूडी केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. घटनास्थल पर एसआइ दीपक राज समेत पुलिस बल मौजूद रहा.
संबंधित खबर
और खबरें