शेरघाटी. सीएसपी संचालक के द्वारा सात लाख रुपये की हेरा-फेरी कर अवैध रूप से निकासी किये जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. थानेदार अजीत कुमार ने बताया कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के सीरियावां गांव से धोखाधड़ी के मामले में विकास कुमार व सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ दो अगस्त 2021 को पैसे की धोखाधड़ी को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपित इधर-उधर भागे फिर रहे थे. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर विकास और सुनील को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें