बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस में थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थान से 300 लीटर महुआ शराब, दो बाइकें एवं दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि सोमवार की रात थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव के समीप पुलिस गश्ती के दौरान शराब लेकर आ रहा एक धंधेबाज पुलिस को देखकर बाइक व 150 लीटर शराब छोड़कर फरार हो गया. वहीं परसाचुआं गांव के समीप से मंजरी कला गांव के रहने वाला ब्रजेश कुमार व उपेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से दो बाइकें व डेढ़ सौ लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें