गया जी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने शनिवार को गया रेलवे स्टेशन एक नंबर प्लेटफॉर्म स्थित फास्ट फूड मिल्क स्टॉल नंबर दो के पास विदेशी शराब व केन बियर के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के रहनेवाले पंकज कुमार, कंचन कुमार के रूप में की गयी है. दोनों युवक आपस में दोस्त हैं. इस संबंध में सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार व आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि आरपीएफ सब इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार अकेला, प्रधान आरक्षी संजय कुमार राय, आरक्षी राकेश कुमार सिंह, आरक्षी शशि शेखर व जीआरपी के जवानों के सहयोग से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान दो युवक को बोरा लेकर तेजी से भागते हुए नजर आया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया. दोनों युवकों के खिलाफ रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें