टिकारी. पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक के पहल पर अनुमंडलीय अस्पताल में मरीजों को अब अल्ट्रासाउंड और इसीजी की सुविधा मिलेगी. अल्ट्रासाउंड और इसीजी सेवा का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने फीता काट कर किया. मौके पर एसडीओ प्रवीण कुंदन, सिविल सर्जन डॉ राजा राम प्रसाद और डीपीएम नीलेश कुमार शामिल थे. मालूम हो कि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के दर्जनों गांव व नगर पर्षद क्षेत्र के लोग इस अस्पताल में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने आते हैं. अल्ट्रासाउंड की शुरुआत होने से क्षेत्र की जनता को बहुत लाभ मिलेगा. सिविल सर्जन ने अल्ट्रासाउंड की जिम्मेवारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हरेंद्र नारायण सिंह और इसीजी की जिम्मेवारी डॉ. सुशील कुमार गुप्ता को दी है. विधायक डॉ कुमार ने अस्पताल के लेबर रूम, ओपीडी, आइसीयू, एएनसी, दवा भंडार, सामान्य वार्ड, लैब का जायजा लिया.कई जीएनएम ने पहचान पत्र नहीं लगाये रहने पर सीएस ने उन्हें फटकार लगायी. सिजेरियन ऑपरेशन के बाद अस्पताल के आईसीयू में रहीं मरीज दुल्ला बिगहा की सुरुचि कुमारी से मिल कर उनका हाल जाना. अस्पताल में मिलने वाली सुविधा की जानकारी ली.
संबंधित खबर
और खबरें