गया जी. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का राज्यस्तरीय निगरानी दल ने राष्ट्रीय एनक्यूएएस प्रमाणीकरण के बाद वार्षिक सर्विलांस के तहत मानक चेकलिस्ट के आधार पर निरीक्षण किया. टीम के डॉ राजीव कुमार और नागेंद्र कुमार केसरी ने संस्थान की गुणवत्ता और कर्मियों के काम की प्रशंसा की. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीके वर्मा ने बताया कि यह बिहार का पहला राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणपत्र प्राप्त संस्थान है, जो 2016 से लगातार कायाकल्प अवार्ड जीतता आ रहा है. सर्विलांस टीम के सुझावों को लागू करने के लिए कर्मियों को निर्देश भी दिये गये. मौके पर यूनिसेफ से संजय कुमार सिंह, अर्चना मिश्रा, डॉ नीतू, रवि कुमार, डॉ असदुल्ला और अमित कुमार स्वामी भी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें