गया जी. आरपीएफ व जीआरपी की टीम ने गुरुवार को गया रेलवे स्टेशन स्थित बुकिंग काउंटर के पास से चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान डेल्हा थाना क्षेत्र के वागेश्वरी गुमटी बम बाबा के पास के रहनेवाले रामबाबू यादव के रूप में की गयी है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पूनम कुमारी, आरक्षी मुकेश कुमार व आरक्षी विकास कुमार के नेतृत्व में जीआरपी जवान एक अभियान चला रहे थे.इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखते ही भागने लगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक के पास से दो मोबाइल पाया गया. रेल थाना में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें