Vande Bharat: अब बख्तियारपुर जंक्शन पर रुकेगी वंदे भारत, जानें समय-तिथि और सबकुछ

Vande Bharat: भारतीय रेलवे ने त्योहारी मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

By Paritosh Shahi | October 13, 2024 5:07 PM
feature

Vande Bharat, गया. 13 अक्तूबर रविवार से पटना-हावड़ा वंदे भारत का ठहराव बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर शुरू होगा. सीपीआरओ ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसी तरह 13 अक्तूबर से गाड़ी संख्या 22347 हावड़ा-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इस कारण गाड़ी संख्या 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा व लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है.13 अक्तूबर से गाड़ी पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09.02 व 09.04 बजे और लखीसराय में 09.24 व 09.26 बजे रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

लखनऊ-छपरा के बीच चलेगी वंदे भारत

भारतीय रेलवे ने त्योहारी मौसम में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए लखनऊ-छपरा के बीच एक जोड़ी वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. आठ कोच की यह ट्रेन 25 अक्तूबर से 08 नवंबर के बीच 13 फेरे लगायेगी. यह ट्रेन लखनऊ से खुलकर सुल्तानपुर, वाराणसी, गाजीपुर, बलिया, सुरेमनपुर होते हुए छपरा पहुंचेगी. लखनऊ से इसके खुलने का समय दोपहर 2.15 मिनट और छपरा पहुंचने का समय रात 9.30 बजे है. वहीं वापसी में यह ट्रेन रात 11.00 बजे छपरा से खुलेगी और सुबह 6.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वंदे भारत का परिचालन मंगलवार को छोड़कर होगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: ‘देश में तनाव पैदा करना चाहते हैं मोहन भागवत, मोदी और योगी’, RJD नेता तनवीर हसन ने बोला तीखा हमला

Patna: पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का आतंक, जानें कैसे प्लान बनाकर लोगों को बना रहे शिकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version