आमस के विक्रमादित्य सिंह विश्व हिंदी परिषद ओड़िशा के अध्यक्ष

प्रखंड क्षेत्र के श्याम नगर नीमा गांव निवासी रेलवे में कार्यरत वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी व प्रसिद्ध कवि विक्रमादित्य सिंह को विश्व हिंदी परिषद, ओड़िशा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है.

By ROHIT KUMAR SINGH | June 4, 2025 5:40 PM
an image

आमस. प्रखंड क्षेत्र के श्याम नगर नीमा गांव निवासी रेलवे में कार्यरत वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी व प्रसिद्ध कवि विक्रमादित्य सिंह को विश्व हिंदी परिषद, ओड़िशा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. श्री सिंह के अध्यक्ष मनोनीत होने पर प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है. बताया जाता है कि विश्व हिंदी परिषद, हिंदी के प्रचार-प्रसार की सेवा में एक वैश्विक संस्था है. सर्व कल्याण, सर्व मंगल की कामना से यह संस्थान कई देशों में गतिशील है ओर अपने उद्देश्यों के प्रति वचनबद्ध है. मालूम हो कि लोकप्रिय कवि श्री सिंह पिछले बीस वर्षों से हिंदी की सेवा में, हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्ती भूमिका निभा रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह की सफलता पर आमस प्रमुख लड्डन खान, समाजसेवी पिंटू सिंह, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, जिला परिषद प्रतिनिधि बबलू कुमार, मुखिया किशोर मांझी, मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह, रॉबिन सिंह, अकौना सरपंच पति जाकिर अहमद, कमलेश सिंह, होप फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शौकत अली, कवि व साहित्यकार अजय कुमार वैध, धर्मेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार, बिनोद कुमार, नवीन सिंह, मो अली, प्रवीण सिंह, कामता कुमार, गुप्ता सिंह, कामदेव कुमार सिंह आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version