Home बिहार गया विमला देवी निर्विरोध बनीं मोहड़ा की उपप्रमुख

विमला देवी निर्विरोध बनीं मोहड़ा की उपप्रमुख

0
विमला देवी निर्विरोध बनीं मोहड़ा की उपप्रमुख

मोहड़ा.

प्रखंड उपप्रमुख के पद पर उतरी कजूर पंचायत समिति सदस्य विमला देवी निर्विरोध निर्वाचित हुईं. मोहड़ा में कई माह से उपप्रमुख का पद रिक्त रहने पर चुनाव निर्वाचन आयोग के निर्देश पर गुरुवार को नीमचक बथानी अनुमंडल कार्यालय खिजरसराय में नीमचक बथानी एसडीओ गोपाल कुमार और मोहड़ा प्रखंड प्रमुख रूबी देवी की अध्यक्षता में हुआ. जानकारी देते हुए एसडीओ गोपाल कुमार ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने से पूर्व सभी पंचायत समिति सदस्यों के आने का इंतजार किया गया. आठ पंचायत समिति सदस्य उपस्थित हुए. उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई. उपप्रमुख के पद पर उतरी कजूर पंचायत समिति सदस्य विमला देवी का नामांकन हुआ. उनके विरोध में एक भी पंचायत समिति सदस्य का नाम नहीं आया. इसके बाद सभी की सर्वसम्मति से उपप्रमुख के पद पर उत्तरी कजूर पंचायत समिति विमला देवी को निर्विरोध निर्वाचित किया गया. इस मौके पर मोहड़ा प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि गया यादव, पूर्व मुखिया मुकेश सिंह, दिवाकर पांडेय, अंबुज कुमार ,शहबाज खान, रजनीश पांडेय, राजेश राजवंशी, गौतम कुमार के साथ कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version