गुरुआ. गुरुआ प्रखंड में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण मोरहर नदी में जलधारा बहने लगी है. नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. इससे क्षेत्र के किसानों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. लगातार बारिश के कारण खेतों, खलिहानों के साथ-साथ आहर और पोखरों में भी पानी भरने लगा है, जिससे सिंचाई की समस्या काफी हद तक दूर होती नजर आ रही है. इस मौसम में होने वाली धान व अन्य खरीफ फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो सकती है. किसान अब अपने खेतों की तैयारी में जुट गये हैं और फसल की बुआई की दिशा में योजना बनाने लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें