बोधगया. बुधवार की रात को झारखंड के चौपारण क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद मुहाने नदी में पानी का स्तर बढ़ गया. इसके बाद घर व खेत में मुहाने नदी के पानी घुसने पर बतसपुर के लोग आक्रोशित हो गये. इसके बाद उन्होंने मुहाने नदी पर बने पुल को बांस बल्ले से घेर कर आवाजाही बाधित कर दी. लोगों का कहना था कि पहले ही नदी के किनारे बांध बनाने की मांग की गयी थी जिसे बनाने की स्वीकृति भी दे दी गयी थी. लेकिन, बरसात से पहले नदी किनारे बांध नहीं बनाया गया जिसके कारण मुहाने नदी में पानी आने के बाद किनारे पर रहे घरों में घुसते हुए आसपास के सब्जी की खेतों में भी पानी फैल गया. इससे किसानों को भारी नुकसान के साथ आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. बतसपुर गांव के लोगों ने लगभग एक घंटे तक जाम रखा. बाद में स्थानीय पुलिस व प्रशासन ने लोगों को समझकर आवाजाही बहाल करायी. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों बतसपुर गांव में मुख्यमंत्री द्वारा खेल मैदान का उद्घाटन किया गया था. वह भी नदी किनारे बांध न बनाये जाने के कारण कटाव की स्थिति में आ गयी है. इन्हीं बातों से लोग आक्रोशित हैं और बांध बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि, यह भी कहा गया था कि बोरी में बालू भरकर पहले से रख दिया जाए. लेकिन, अब पानी का स्तर बढ़ने के बाद बोरे में बालू भरकर रखने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोक दिया.
संबंधित खबर
और खबरें