आमस. प्रखंड क्षेत्र के भूपनगर गांव में बुधवार को पानी में फ्लोराइड की मात्रा की जांच के लिए सैंपल लिया गया. आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि गया से आयी टीम द्वारा पानी का सैंपल लिया गया, जिसे लैब में जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही गांव में हेल्थ चेकअप कैंप का भी आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों मरीजों का इलाज किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में डॉ समद आलम, ब्रजेश पाठक और सुबंती कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे. ज्ञात हो कि भूपनगर गांव के पानी में फ्लोराइड की मात्रा अधिक होने के कारण पूर्व में ग्रामीणों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है. इसी को देखते हुए वहां फिल्टर प्लांट की भी व्यवस्था की गयी है, ताकि ग्रामीणों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जा सके और वे स्वस्थ जीवन जी सकें.
संबंधित खबर
और खबरें