डोभी. बुधवार को डोभी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव के समीप करहरा गांव की 35 वर्षीय महिला मीना देवी निलांजन नदी के तेज धारा में बह गयी. इसकी खोजबीन परिजन कर रहे हैं. नदी में कई लोगों ने उसको खोजने का प्रयास किया, पर अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. डोभी अंचलाधिकारी परीक्षित कुमार ने बताया कि महिला के नदी में बहने की खबर है. महिला नदी के धारा में क्यों गयी थी, इसका पता नहीं चल सका है. कर्मा गांव के गिरजा यादव भी नदी की तेज धारा में एक सप्ताह पहले डूब गये थे. इसके बारे में भी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. मीना देवी के परिजन काफी परेशान हैं. नदी के तट पर ग्रामीणों की भीड़ बनी हुई है.
संबंधित खबर
और खबरें