बेलागंज. चाकंद थाना क्षेत्र के रहीम बिगहा गांव में दहेज के लिए प्रताड़ित कर एक महिला को घर से निकालने और पति द्वारा दूसरी शादी करने का गंभीर मामला सामने आया है. पीड़िता ने चाकंद थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की है. उसने बताया कि दस साल पहले रोहित यादव से उसकी शादी हुई थी, जिसमें दहेज स्वरूप नकद तीन लाख रुपये, सोने के जेवर और घरेलू सामान दिये गये थे. कुछ साल ठीक रहने के बाद ससुरालवालों ने 50 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट व अमानवीय व्यवहार किया गया. पति द्वारा दूसरी शादी कर घर लाने और विरोध करने पर पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. थानाध्यक्ष अवध किशोर ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें