
दया इंजीनियरिंग स्लीपर कारखाना काम के दौरान हुआ हादसा
प्रतिनिधि, मानपुर.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र में संचालित दया इंजीनियरिंग स्लीपर कारखाने में काम के दौरान 35 वर्षीय कामगार विद्युत करेंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसकी उपचार के दौरान मगध मेडिकल अस्पताल मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, उसकी पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के शंकरबिगहा गांव के रहने वाले रामानंद प्रसाद के पुत्र 35 वर्षीय ब्रजेश कुमार के रूप में हुई. इधर, स्थानीय कामगार ब्रजेश के परिवारवालों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर कंपनी के अंदर शव को पोस्टमार्टम के बाद लेकर पहुंचे और कंपनी के अधिकारी से उचित मांग की. ब्रजेश स्लीपर कारखाने में स्लीपर तार टेंशन मैकेनिक पद पर कार्यरत था.परिजनों का रो-रो कर हालत खराब
स्थानीय वर्कर ने बताया कि काम के दौरान रविवार की सुबह लगभग पांच बजे करेंट की चपेट में आ गये थे. वह परिवार में एकमात्र कमाऊ व्यक्ति था. इस घटना के बाद से विधवा पत्नी सोनी देवी व 12 वर्षीय पुत्र प्रियम कुमार के साथ दो छोटी बच्चियों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, कंपनी के चीफ प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना काफी दुखद है. मृतक के परिवार को कंपनी की तरफ से भरपूर मदद की जायेगी. इस दुखद घटना से कंपनी के सभी कर्मचारी व अधिकारी मर्माहत हैं. उसके परिवार वालों का पूरा ख्याल रखा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है