गया जी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को रविवार को भाजपा नगर कार्यालय में सामूहिक रूप से सुना गया. इस अवसर पर भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक प्रेम सागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के विचारों को सुना और उस पर चर्चा की. प्रेम सागर ने कहा कि ‘मन की बात’ प्रधानमंत्री और जनता के बीच संवाद का सेतु है, जो समाज और राष्ट्र निर्माण में प्रेरणा देता है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएं और समाज के हर वर्ग को सशक्त बनाने में योगदान दें. कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण, आत्मनिर्भर भारत, युवाओं की भागीदारी और लोकल फॉर वोकल जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ. इस मौके पर प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, दीपक कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, साकेत कुमार, शिव मांझी, गौतम कुमार, दीनानाथ और मुकेश चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें