Gaya News : स्थानीय मुद्दों पर शोध से अपनी तकदीर बदल सकते हैं युवा : कुलपति

Gaya News : मगध विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय, वैश्विक संस्कृत मंच, संस्कृति मंत्रालय व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शोधपद्धति के विविध आयामों के मानचित्रण विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ.

By PRANJAL PANDEY | May 8, 2025 11:06 PM
feature

बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय, वैश्विक संस्कृत मंच, संस्कृति मंत्रालय व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शोधपद्धति के विविध आयामों के मानचित्रण विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. पहले सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रो श्रद्धा सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति सह कार्यशाला के मुख्य संरक्षक प्रो एसपी शाही, प्रतिकुलपति सह संरक्षक प्रो बीआरके सिन्हा व मानविकी संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो रहमत जहां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संस्कृत विभाग की छात्राओं ने कुलगीत की लयबद्ध प्रस्तुति दी. कुलपति ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर किया.

मगध विश्वविद्यालय ने 108 लंबित परीक्षाओं को नियमित कर रचा है इतिहास

कई अतिथियों ने रखी अपनी-अपनी बातें

प्रति कुलपति प्रो बीआरके सिन्हा ने कहा कि शोध ऐसा होना चाहिए, जिससे राष्ट्र और सामाजिक का विकास हो सके. शोध का वास्तविक लाभ समाज को मिलना चाहिए. विशिष्ट अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रो श्रद्धा सिंह ने शोध में उत्कृष्ट बनाये रखने पर बल दिया. उद्घाटन सत्र का संचालन चार भाषाओं में यथा संस्कृत उर्दू, हिंदी व अंग्रेजी में हुआ. मंच का संचालन डॉ ममता मेहरा एवं तरन्नुम जहां ने संयुक्त रूप से किया.

बदलते दौर में शोध के लेखन शैली में सुधार पर की चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version