बोधगया. मगध विश्वविद्यालय के मानविकी संकाय, वैश्विक संस्कृत मंच, संस्कृति मंत्रालय व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में शोधपद्धति के विविध आयामों के मानचित्रण विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ हुआ. पहले सत्र में कार्यक्रम का उद्घाटन पटना उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश डॉ समरेंद्र प्रताप सिंह, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग की प्रो श्रद्धा सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति सह कार्यशाला के मुख्य संरक्षक प्रो एसपी शाही, प्रतिकुलपति सह संरक्षक प्रो बीआरके सिन्हा व मानविकी संकाय की संकायाध्यक्ष प्रो रहमत जहां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. संस्कृत विभाग की छात्राओं ने कुलगीत की लयबद्ध प्रस्तुति दी. कुलपति ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न भेंट कर किया.
संबंधित खबर
और खबरें