गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर गया में तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओड़िशा, पंजाब सहित कई राज्यों से दर्जनों खिलाड़ी गया पहुंचे. इस दौरान एडीएम राजस्व पारितोष कुमार व उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कड़ी सुरक्षा में उन्हें बिपार्ड व आइआइएम ले जाया गया. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा शहरों में खेल का माहौल बनाने के लिए चार जगह पर बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाये गये हैं. जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है. पहला गुब्बारा आइआइएम खेल कैंपस में, दूसरा बिपार्ड कैंपस में, तीसरा रेलवे स्टेशन परिसर में और चौथा रामशिला पहाड़ पर लगाया गया है. गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कट आउट और बैनर लगाये गये हैं. गया जंक्शन पर प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है. जहां तीन पालियों में लगभग 150 की संख्या में पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 70 की संख्या में एयर कंडीशन बस की व्यवस्था की गयी है, ताकि गया जंक्शन आने वाले खिलाड़ियों को सीधे बस के माध्यम से उन्हें आवासन स्थल तक पहुंचाया जा सके. इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है. अब तक जितने भी खिलाड़ी व उनके सहयोगी आये हैं, सभी ने प्रतीक्षालय की सराहना की.
संबंधित खबर
और खबरें