Youth Games : टीमें गया पहुंचीं, अब खेलों के महासमर का इंतजार

Gaya News : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर गया में तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओड़िशा, पंजाब सहित कई राज्यों से दर्जनों खिलाड़ी गया पहुंचे.

By PRANJAL PANDEY | May 3, 2025 10:40 PM
feature

गया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 को लेकर गया में तैयारी अंतिम चरण में है. शनिवार को मध्य प्रदेश, हरियाणा, ओड़िशा, पंजाब सहित कई राज्यों से दर्जनों खिलाड़ी गया पहुंचे. इस दौरान एडीएम राजस्व पारितोष कुमार व उनकी टीम ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और कड़ी सुरक्षा में उन्हें बिपार्ड व आइआइएम ले जाया गया. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा शहरों में खेल का माहौल बनाने के लिए चार जगह पर बड़े हॉट एयर गुब्बारे लगाये गये हैं. जिस पर खेलो इंडिया का लोगो लगा हुआ है. पहला गुब्बारा आइआइएम खेल कैंपस में, दूसरा बिपार्ड कैंपस में, तीसरा रेलवे स्टेशन परिसर में और चौथा रामशिला पहाड़ पर लगाया गया है. गया रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों का स्वागत करने के लिए जगह-जगह उनका हार्दिक अभिनंदन करते हुए कट आउट और बैनर लगाये गये हैं. गया जंक्शन पर प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया है. जहां तीन पालियों में लगभग 150 की संख्या में पदाधिकारी व कर्मियों को लगाया गया है. इसके अलावा 70 की संख्या में एयर कंडीशन बस की व्यवस्था की गयी है, ताकि गया जंक्शन आने वाले खिलाड़ियों को सीधे बस के माध्यम से उन्हें आवासन स्थल तक पहुंचाया जा सके. इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या एक पर खिलाड़ियों की सुविधा के लिए वेटिंग हॉल भी बनाया गया है. अब तक जितने भी खिलाड़ी व उनके सहयोगी आये हैं, सभी ने प्रतीक्षालय की सराहना की.

अच्छी व्यवस्था रखें, कहीं कोई कम्यूनिकेशन गैप नहीं हो : डीएम

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा भी जंक्शन पर पर बने प्रतीक्षालय सह नियंत्रण कक्ष को जाकर देखा व बाहर से आये खिलाड़ियों व उनकी सहयोगियों से बात की. दूसरे राज्यों से आये खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की है. डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व व जिला परिवहन पदाधिकारी गया को निर्देश दिया है कि पूरी अच्छी व्यवस्था रखें, कहीं कोई कम्यूनिकेशन गैप नहीं हो, इसे सुनिश्चित करवायें. नियंत्रण कक्ष के माध्यम से आवासन स्थलों पर तुरंत सूचित हो कि रेलवे स्टेशन से खिलाड़ी प्रस्थान कर चुके हैं, ताकि अवसान स्थल पर उनकी अच्छी तरीके से लाइजनिंग हो सके. इसके अलावा सभी होटल में स्टैंडी व मस्कट लगाया गया है. खेल को अच्छी तरह से संपन्न कराने को लेकर सभी प्रकार की तैयारी अंतिम चरण में है. तैराकी के लिए बिपार्ड के मैदान पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है, साथ ही खो-खो, थांगटा व गटका के लिए भी पूरी तरह से तैयार है. वहीं आइआइएम में मलखंब, कलारीपयट्टु व योगासन के लिए भी मैदान पूरी तरह तैयार है. गया शहर में भी खेल का माहौल बनाने को लेकर काफी पेंटिंग करायी गयी है. कल से खिलाड़ियों और खेल पदाधिकारी का आगमन लगातार हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गया न्यूज़ (Gaya News), गया हिंदी समाचार (Gaya News in Hindi),ताज़ा गया समाचार (Latest Gaya Samachar),गया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gaya Politics News),गया एजुकेशन न्यूज़ (Gaya Education News),गया मौसम न्यूज़ (Gaya Weather News)और गया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version