Gayaji News: एक्शन मोड में गयाजी के नए DM, रोजाना लगेगा जनता दरबार, कामचोर अफसर-कर्मियों की खैर नहीं

Gayaji News: गयाजी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कहा कि विशेष धावा दल विभागों और कार्यालयों पर अचानक छापामारी करेंगे. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

By Rani | June 4, 2025 4:23 PM
feature

Gayaji News: गयाजी जिले के नवनियुक्त जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने पदभार संभालने के दूसरे ही दिन ही कड़ा संदेश दे दिया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि अब जिले में कामचोरी और लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित अपनी पहली प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि जिला से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारी और कर्मचारी अगर ससमय कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

अनुपस्थित कर्मचारियों पर विशेष नजर

डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जिले में कामचोर अफसरों और कर्मचारियों की पहचान के लिए विशेष धावा दल का गठन किया जाएगा. ये धावा दल विभागों और कार्यालयों पर अचानक छापामारी करेंगे. अगर कोई अधिकारी या कर्मचारी अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. डीएम ने कहा कि जो अधिकारी और कर्मचारी कर्तव्य से विमुख हैं, उन्हें अब खुद को सुधारने का मौका है, अन्यथा कार्रवाई तय है.

अब हर दिन सुनी जाएगी जनता की समस्या

नए डीएम ने जनता से सीधा संवाद करने की भी पहल की है. उन्होंने कहा कि अब केवल शुक्रवार को नहीं, बल्कि हर दिन जनता अपनी समस्या लेकर डीएम से मिल सकती है. इसके अलावा एक पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिस पर नागरिक अपनी समस्या दर्ज कर सकेंगे. इस पोर्टल पर नजर रखी जाएगी कि समस्या का समाधान हुआ या नहीं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

हर विभाग में दो दिन जनता दरबार की व्यवस्था

डीएम शशांक शुभंकर ने यह भी निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रमुख विभाग जैसे नगर निगम, नगर पंचायत, पथ निर्माण, बिजली विभाग, इंजीनियरिंग डिवीजन सहित अन्य विभागों में सप्ताह में दो दिन जनता दरबार का आयोजन अनिवार्य रूप से किया जाएगा. इन दरबारों में संबंधित विभाग के अधिकारी खुद मौजूद रहेंगे और लोगों की शिकायतों का मौके पर ही समाधान करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Shahnawaz Hussain: भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- शशि थरूर से…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version