रोहतास में सोन नहर से युवती का शव बरामद, दुष्कर्म की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के रोहतास में एक युवती का शव सोन नहर से बरामद किया गया है. युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद किसी ने शव को नहर में फेंक दिया होगा.

By Radheshyam Kushwaha | January 20, 2023 3:41 PM
feature

पटना. बिहार के रोहतास जिले से बड़ी खबर आ रही है. जहां पर सोन नहर से एक युवती का शव बरामद किया गया है. युवती का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. आशंका जतायी जा रही है कि युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद किसी ने शव को नहर में फेंक दिया होगा. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

अर्धनग्न अवस्था में युवती का शव मिलने से हड़कंप

जानकारी के अनुसार, रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के सोन नहर से युवती का शव बीती रात पुलिस द्वारा निकाला गया. जिसे आज पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा गया है. बताया जा रहा है कि काराकाट थाना क्षेत्र के गम्हरिया फाल में युवती का शव देखा गया. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला. फिलहाल बरामद शव की पहचान नहीं हो सकी है. शव लगभग निर्वस्त्र था और शरीर पर सिर्फ अंतःवस्त्र थे. इसलिए लोग दुष्कर्म कि आशंका जता रहे हैं.

Also Read: नवादा में कमरे का दरवाजा बंद कर एक ही रूम में सोया था परिवार, दम घुटने से 6 लोग हुए बेहोश, एक की गयी जान
बेगूसराय में सरसों के खेत में मिला महिला का शव

बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र के सोहेलपुर में पुलिस ने सरसों के खेत से 35 वर्षीय विधवा महिला का अर्धनग्न शव बरामद किया है. मृतका की पहचान बलिया थाना अंतर्गत कसबा गांव निवासी सीता देवी के रूप में हुई है. वह एक निजी स्कूल में रसोइया के पद पर कार्यरत थी. पुलिस ने कहा कि महिला बुधवार को स्कूल से निकली थी, लेकिन घर नहीं पहुंची थी. गुरुवार की शाम को कुछ लोगों ने खेत में शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version