Patna : NEET परीक्षा में कम नंबर आने से डिप्रेशन में थी छात्रा, फांसी लगाकर दी जान

Patna : पटना के दानापुर में नीट की एक छात्रा ने परीक्षा में कम नंबर आने पर आत्महत्या कर ली. जब उसने यह कदम उठाया उस वक्त मृतका के पिता भाई का एडमिशन कराने के लिए सिकंदराबाद गए हुए थे. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई.

By Prashant Tiwari | April 9, 2025 4:52 PM
an image

Patna : राजधानी पटना के दानापुर के शाहपुर में नीट की परीक्षा में कम नंबर आने से परेशान एक छात्रा ने फांसी लगागकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि 18 साल की युवती प्रियंका कुमारी पिछले कई सालों से नीट की तैयारी कर रही थी. रविवार को उसने नीट का परीक्षा दिया था, लेकिन नबंर कम आने से वह डिप्रेशन में थी और बुधवार को उसने यह कदम उठाया. मृतका दरियापुर निवासी मुरली मनोहर सिंह की बेटी है.

घटना के समय घर पर नहीं थे पिता

मृतका के परिजनों ने बताया कि प्रियंका ने रविवार को नीट की ऑनलाइन टेस्ट परीक्षा दी थी. परीक्षा में कम अंक आने के बाद वह परेशान चल रही थी. बुधवार सुबह जब प्रियंका ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले उसके बड़े पिता मुरारी सिंह को बुलाया. इसके बाद युवती के कमरे का दरवाजा तोड़ा तो पाया कि प्रियंका दुपट्टे से पंखे के सहारे लटकी हुई थी. घटना के समय प्रियंका के पिता अपने बेटे के एडमिशन के लिए सिकंदराबाद गए हुए थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप

घटना की जानकारी मिलते ही शाहपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच शुरू. जांच के दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि छात्रा परीक्षा में कम अंक आने के कारण यह कदम उठाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें : Gaya : लकवाग्रस्त पिता को बेटे की मौत की सूचना देने की किसी में नहीं हुई हिम्मत, गांव में पसरा मातम 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version