सीवान: अचानक हुई अगलगी में बच्ची की झूलसकर मौत, गांव में मचा कोहराम
सीवान: बड़हरिया की कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रंगवा टोला में गुरुवार को करीब दो बजे रंगवा टोला के मुनमुन रंगवा के पलानीनुमा घर मे अचानक आग लग गयी. इस हादसे में चार वर्षीया सुनीता कुमारी की मौत हो गई. जिससे गांव में कोहराम मच गया.
By Prashant Tiwari | May 1, 2025 7:05 PM
सीवान, अरविंद कुमार सिंह: बड़हरिया की कैलगढ़ दक्षिण पंचायत के रंगवा टोला में अचानक लगी आग में एक चार वर्षीया बच्ची झूलस कर मर गयी. वहीं एक गाय भी झूलस गयी. बताया जाता है कि गुरुवार को करीब दो बजे रंगवा टोला के मुनमुन रंगवा के पलानीनुमा घर मे अचानक आग लग गयी. घर में आग लगते ही सभी परिजन निकलकर भाग गये. लेकिन मुनमुन रंगवा की चार वर्षीया पुत्री सुनीता कुमारी घर में रखे गोहरा (उपला) में आग से बचने के लिए घुस गयी. ग्रामीण आग बुझाने के क्रम में अधजले गोहरा के बीच बच्ची के शव को देखा, तब उन्हें पता चला कि सुनीता आग में झूलस कर मौत का शिकार हो चुकी है.
घर में मचा कोहराम
बच्ची के झूलसकर मरने की बात सामने आने परिजनों चीखने-चिल्लाने से गांव में कोहराम मच गया. इधर सावना जगतपुरा व रंगवा टोला के लोगों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में वीरेंद्र रंगवा की गाय झूलस कर घायल हो गयी. वीरेंद्र रंगवा को काफी क्षति हुई है. वहीं सुरेंद्र रंगवा का पलानीनुमा घर जल गया. जबकि मुनमुन रंगवा का बच्ची के साथ सबकुछ जलकर राख हो गया. जिसमें अनाज कपड़ा ओढ़ना-बिछावन के साथ 10 हजार रुपये भी थे. घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा सीओ सरफराज अहमद राजस्व कर्मचारी नासिर अहमद, मुखिया अभय सिंह,बीडीसी सदस्य जयराम कुमार सहित अन्य मौजूद घटनास्थल पर पहुंचे.
पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सीवान भेज दिया. बताया जाता है कि मुनमुन रंगवा ने मेहनत-मजदूरी करके 10 हजार रुपये इकट्ठा किया था, जो अन्य सामानों के साथ जलकर राख हो गया. सीओ सरफराज अहमद व राजस्व कर्मचारी नासिर अहमद ने मृतक के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. घटना की जांच का आदेश दिया गया है.जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर सहायता दी जाएगी.