कैमूर में जाम लगी सड़क पर अचानक दौड़ने लगी लड़कियां, जानें मैराथन दौड़ के पीछे का पूरा मामला

कैमूर की सड़क पर शुक्रवार की सुबह लंबी जाम से सब परेशान थे कि अचानक एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियां अचानक से बीच सड़क पर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. पहले तो इन लड़कियों को दौड़ते देख लोगों को यह लगा कि कोई मैराथन की दौड़ चल रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2023 4:20 PM
an image

कैमूर. कैमूर की सड़क पर शुक्रवार की सुबह लंबी जाम से सब परेशान थे कि अचानक एक दो नहीं बल्कि दर्जनों लड़कियां अचानक से बीच सड़क पर दौड़ लगाना शुरू कर दिया. पहले तो इन लड़कियों को दौड़ते देख लोगों को यह लगा कि कोई मैराथन की दौड़ चल रही है. लेकिन, जब एक लड़की से इसकी वजह पूछी गयी तो मामला ही कुछ और निकला. दरअसल बिहार में इन दिनों मैट्रिक की परीक्षा बिहार बोर्ड के तरफ से ली जा रही है. इस बार बोर्ड ने परीक्षा में लेट एंट्री पर रोक लगा दिया है. सुबह 9 बजे तक हर हाल में पहुंच जाना है.

एनएच 2 पर भीषण जाम

यह मामला कैमूर के मोहनियां इलाके का है. जहां शुक्रवार की सुबह एनएच 2 पर भीषण जाम लगी हुई थी. परिजनों के साथ परीक्षा सेंटर पर जा रही छात्राएं भी जाम में फंस गयी. कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब गाड़ियां आगे नहीं बढ़ी, तो परीक्षा छूटने के डर से छात्राओं ने सड़क पर दौड़ना शुरू कर दिया. लगभग दो किलोमीटर की दौड़ पूरी कर छात्राएं परीक्षा सेंटर पर पहुंची. इस दौरान दौड़ती हुई छात्राओं का वीडियो कैमरे में कैद कर लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जाम को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं

बोर्ड की इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा चल रही है, इसके बावजूद पुलिस प्रशासन की ओर से सड़क जाम को लेकर कोई विशेष व्यवस्था नहीं की गयी है. शहर में पिछले एक हफ्ते से भीषण जाम लग रहा है. जाम छुड़ाने के लिए स्थानीय पुलिस के साथ एनएचएआई की टीम भी लगी रहती है, लेकिन सब बेअसर नजर आ रहा है, जबकि इस बार शहर में 11 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा इन दिनों चल रही है. परीक्षा केंद्रों पर समय निर्धारित है कि निर्धारित समय से लेट पहुंचने वाले छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version