भागलपुर से मुंबई जाना हुआ आसान, रेलवे ने किया छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का ऐलान, जानिए टाइमिंग

Chhath Puja Special Train : दिवाली और छठ के दौरान घर आने वाले लोगों के लिए बांद्रा-भागलपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.

By Prashant Tiwari | September 28, 2024 3:21 PM
an image

त्योहार में घर आने वाले लोगों के लिए रेलवे लगातार पूजा स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रही है. इसी कड़ी में रेलवे की तरफ से शनिवार को दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाले यात्रियों के लिए बांद्रा-भागलपुर छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया. रेलवे की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में बताया गया है कि त्योहार के दौरान लोगों की सुविधा को ख्यान में रखकर भागलपुर से बांद्रा के लिए भी पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, इसके साथ ही गया-हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव अब सबौर स्टेशन पर भी होगा.

रेलवे ने जारी किया टाइम टेबल

भागलपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली यह स्पेशल ट्रेन संख्या 09027 प्रत्येक बुधवार सुबह 11:00 बजे बांद्रा से खुलेगी और शुक्रवार दोपहर 12:35 बजे भागलपुर पहुंचेगी. 10 मिनट के ठहराव के बाद यह ट्रेन 12:45 पर मालदा के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09028 मालदा-बांद्रा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मालदा से शाम 5:30 पर खुलेगी, जो भागलपुर रात 10:30 में पहुंचेगी. यहां से 10:40 में आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

बिहार के इन जिलों के लोगों को भी मिलेगा लाभ

यह ट्रेन भागलपुर के अलावा कहलगांव, सुल्तानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, बरौनी के रास्ते समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए बांद्रा को जाएगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. जिसमें दो एसी, 12 स्लीपर, चार सामान्य कोच सहित दो एसएलआर बोगी होगी।

इन तारीखों को कर ले नोट इस दिन चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन

बांद्रा से यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर में 2, 9, 16, 23 और 30 को चलेगी. वहीं नवंबर माह में यह ट्रेन 6, 13, 20 और 27 को चलेगी. मालदा से बांद्रा जाने वाली ट्रेन प्रत्येक शनिवार अक्टूबर माह में 5, 12, 19 और 26 को चलेगी. नवंबर माह में यह ट्रेन 2, 9, 16, 23 और 30 को चलेगी.

ये भी पढ़ें: बंगाल में बिहार के छात्रों के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, TMC बोली- BJP शासित राज्यों में…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version