Gopal Khemka Murder Case: गोपाल खेमका की हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते सामने नजर आ रहे हैं. वो कह रहे हैं कि आपका थाना इतने नजीदक है, आपकी गाड़ी हत्या के बाद यहां से गुजरी है आप क्या कर रहे थे?
कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो
बिहार कांग्रेस ने सोशल मीडिया पल्टफॉर्म पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि अब एक और ताबूत. एक और खामोश चीख. परिवार वालों की सिसकियों को सुनिए — यह सिर्फ़ एक घर का नहीं, पूरे बिहार की सुरक्षा व्यवस्था का मातम है. दारू पकड़ने और हेलमेट चेक करने में मसरूफ़ पुलिस —लेकिन अपराधी खुलेआम हत्या कर रहे हैं.
गोपाल खेमका के भाई ने क्या कहा ?
व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर उनके भाई शंकर खेमका ने कहा कि जैसा कि लोग अक्सर पूछते हैं – क्या कोई धमकी थी, कोई विवाद था, या कोई चेतावनी के संकेत थे – एक परिवार के तौर पर हमें ऐसी किसी बात की जानकारी नहीं है. अमूमन ये घर से ऑफिस के लिए निकलते हैं और फिर शाम में घर आ जाते हैं. कभी क्लब क्लब चले गए या कभी हाजीपुर वाली फैक्ट्री चले गए.”
संगठित अपराध = गुNDA राज
— Bihar Congress (@INCBihar) July 5, 2025
बेटे के बाद अब पिता की हत्या —
क्या अपराधी बिहार में पूरी पीढ़ियां मिटा रहे हैं?
गुंडों से निबटने के लिए टाइम नहीं है।"
सुनिए गोपाल खेमका जी के भाई को 👇👇 pic.twitter.com/TA6PsLWRPO
पुलिस पर लगे गंभीर आरोप
शंकर खेमका ने कहा,” थाना पता नहीं क्या कर रहा था ? सो रहा था या ड्यूटी कर रहा था. उनको इस मामले की खबर क्यों नहीं है ? उन्हे बुलेट की आवाज नहीं सुनाई दी. 01:33 में गांधी मैदान की पुलिस पहुंची थी. दो बजे के पास-पास SDPO आए. उसके बाद ढाई बजे के आसपास शहर की एसपी मैडम आई थी. हमलोगों के सामने वो ऐसे आकर खड़े हो गए जैसे वो तमाशा देख रहे हो. हमलोगों ने उन्हे बताया कि यहां घटना हुई है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट