Gopal Khemka Murder: गोपाल खेमका हत्याकांड का बेउर सेंट्रल जेल से जुड़ा तार, पुलिस कर रही छापेमारी
Gopal Khemka Murder: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को खेमका के मर्डर का सुराग मिला है. जिसके बाद आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में बेऊर सेंट्रल जेल में छापा मारा गया है. पुलिस जेल में बंद कुछ अपराधियों और शूटरों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
By Prashant Tiwari | July 5, 2025 5:00 PM
Gopal Khemka Murder: राजधानी पटना में शुक्रवार देर रात अपराधियों ने राज्य के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास घटी, जो थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर है. खेमका को सिर में गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें परिजन आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस का तार पटना के बेउर सेंट्रल जेल से भी जुड़ रहा है.
जेल में छापेमारी कर रही है पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को खेमका के मर्डर का सुराग मिला है. जिसके बाद आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में बेऊर सेंट्रल जेल में छापा मारा गया है. पुलिस जेल में बंद कुछ अपराधियों और शूटरों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद पूरे राज्य की राजनीति चरम पर है. विपक्ष ने सरकार पर कानून व्यवस्था को ठीक से न संभालने का आरोप लगाया है. वहीं, राज्य के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने खेमका के परिवार से मुलाकात कर उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया है.
अपराधियों को पाताल से खींचकर लाया जायेगा: विजय सिन्हा
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन को खुली छूट दी गई है. पाताल में भी अगर अपराधी छिपे होंगे तो उन्हें खींचकर लाया जायेगा. विजय सिन्हा ने साफ किया कि अब सिर्फ गिरफ्तारी नहीं होगी. जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर और बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी.
बताया जा रहा है कि खेमका की बेटी के लंदन से आने के बाद रविवार को उनका दाह संस्कार गुलाबी घाट पर होगा. गोपाल के बेटे गुंजन खेमका की 2018 में हाजीपुर में अपनी फैक्ट्री के गेट पर इसी तरह हत्या कर दी गई थी. गुंजन की हत्या का पुलिस आज तक खुलासा नहीं कर सकी.