Gopalganj News: तालाब में मिला 16 साल के किशोर का शव, 36 घंटे से था लापता
Gopalganj News: तालाब से एक 16 साल के किशोर का शव बरामद किया गया है. किशोर 36 घंटे से लापता था. थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं.
By Aniket Kumar | November 20, 2024 11:12 AM
Gopalganj News: गोपालगंज के मीरगंज थानाक्षेत्र के जिगना ढाला के पास स्थित पोखरे से एक 16 वर्षीय किशोर का शव पुलिस ने बरामद किया है. शव को बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान सीवान के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के पचौवरा गांव के रहने वाले छोटेलाल पंडित के 16 साल के बेटे रजनीश कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने किशोर की हत्या की आशंका जताई है. वहीं, मृतक के गर्दन पर जख्म के निशान भी है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमला प्रसाद के टोला स्थित एक तालाब में मंगलवार को एक 16 वर्षीय किशोर का शव ग्रामीणों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
गले पर हथियार से चोट का निशान
बताया जा रहा है कि सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पचौवरा गांव का 16 वर्षीय रजनीश कुमार अपने मामा के घर रहकर पढ़ाई करता था. वह दसवीं का छात्र था. रविवार की रात वह अचानक लापता हो गया. परिजन ने काफी खोजबीन के बाद मीरगंज पुलिस को मामले की सूचना दी और अपहरण की आशंका जताई. परिजन अभी उसकी तलाश ही कर रहे थे कि इस बीच मंगलवार को तालाब में उसका शव बरामद हुआ. उसके गले पर हथियार से चोट का निशान था. जिसे देखकर परिजनों ने किशोर को अगवा कर हत्या करने की आशंका जताई है.
मामले को लेकर हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि परिजन ने रजनीश कुमार के गायब होने का आवेदन दिया था. इसको लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही थी. इसी बीच मंगलवार को सूचना मिली कि तालाब से 16 वर्षीय किशोर का शव मिला है. पुलिस ने जब शव को तालाब से बाहर निकाला तो उसकी पहचान गायब रजनीश के रूप में हुई.