बिना बिल 87 किलो चांदी ले जा रहे थे तीन युवक, बिहार में स्कॉर्पियो से पकड़ा गया 90 लाख का माल

Bihar: गोपालगंज के मीरगंज में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 87 किलो चांदी जब्त की. करीब 90 लाख की इस चांदी को यूपी से मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

By Anshuman Parashar | April 14, 2025 10:10 AM
feature

Bihar: बिहार के गोपालगंज जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 87 किलो चांदी बरामद की है, जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई जा रही है. यह कार्रवाई मीरगंज थाना क्षेत्र के सबेया पुलिस पिकेट के पास वाहन जांच के दौरान की गई. पुलिस ने स्कॉर्पियो से चांदी बरामद करने के साथ ही उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को हिरासत में लिया है, जो इस खेप को मुजफ्फरपुर लेकर जा रहे थे.

डिग्गी से निकली चांदी की थैली, नहीं दिखा पाए कोई कागजात

स्कॉर्पियो वाहन की तलाशी के दौरान पुलिस को चालक और सहचालक सीट के नीचे डिग्गी में छिपाकर रखी गई नीली थैलियों में चांदी के गहने और सिल्ली मिली. पुलिस ने जब कागजात मांगे, तो तीनों युवक कोई भी वैध दस्तावेज या बिल नहीं दिखा सके.

यूपी के आगरा के रहने वाले हैं आरोपी

हिरासत में लिए गए तीनों युवकों की पहचान आगरा जिले के एतमर टोला निवासी शुभम मित्तल , राजकुमार और मयंक अंगुवल के रूप में की गई है. इनसे यह चांदी कहां से लाई गई और किसको सप्लाई होनी थी, इसकी गहन पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़े: बिहार में बारिश और वज्रपात मचाएगी तबाही, इन 27 जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

बिहार में अवैध कारोबार पर नकेल

मीरगंज थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि यह मामला अब वित्तीय अनियमितता और बिना कर चुकाए व्यापार से जुड़ा प्रतीत हो रहा है. इसलिए आयकर विभाग और वाणिज्य कर विभाग को सूचित कर दिया गया है ताकि जांच में पारदर्शिता बनी रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version