थावे. अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन), वाराणसी राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को वाराणसी-भटनी, भटनी-सीवान एवं सीवान-थावे रेलखंड का विंडो निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थावे स्टेशन पर स्थित गार्ड/लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने रनिंग रूम में दी जाने वाली सुविधाओं जैसे बेड रोल, मच्छरदानी, प्रकाश, पंखे, शौचालय, भोजनालय, वाचनालय एवं व्यायामशाला की स्थिति की जांच की. साथ ही उपस्थित कर्मचारियों से ड्यूटी और विश्राम घंटों, असामान्यता रजिस्टर, श्वांस परीक्षण मशीन व मैनुअल साइन प्रक्रिया की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये ताकि कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी ब्लेंन्द्र पाल, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ऑपरेशन) धर्मेंद्र यादव, सौरभ राठौर तथा थावे जंक्शन के कई रेलकर्मी उपस्थित थे. निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें