Home बिहार गोपालगंज Bihar News: गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना, पति बाहर कमाने गया तो पत्नी फांसी लगाकर दी जान

Bihar News: गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना, पति बाहर कमाने गया तो पत्नी फांसी लगाकर दी जान

0
Bihar News: गोपालगंज में दिल दहला देने वाली घटना, पति बाहर कमाने गया तो पत्नी फांसी लगाकर दी जान
सांकेतिक तस्वीर

सिधवलिया. गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. यहां एक महिला ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृत महिला की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है, जो मनोज पटेल की पुत्रवधू थी.

दुपट्टे का फंदा बनाकर लगा ली फांसी

बताया जा रहा है कि रानी देवी ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे में दुपट्टा का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. घटना में रानी देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद रानी देवी के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना महम्मदपुर पुलिस को दी. घटना की खबर पाकर महम्मदपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में कट्टा के साथ दो बाइक सवार को एसएसबी ने दबोचा, चकिया के एजेंट से लूटपाट

रानी देवी का पति बाहर में रहकर करता है नौकरी

थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने कहा कि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. जांच की जा रही है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि रानी देवी का पति दीपक पटेल बाहर में रहकर नौकरी करता है. घटना की जानकारी मिलने पर वह अपने घर आ गया है. परिवार के लोगों में घटना के बाद शोक की लहर है. वहीं, पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुटी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि रानी देवी की मौत कैसे हुई.

https://www.youtube.com/watch?v=YdTj4dsUdOU
ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version