Bihar News: अश्लील गानों का विरोध करना युवक को पड़ा भारी, गोपालगंज में चाकू से गोदकर हत्या

Bihar News: गोपालगंज जिले के नवादा गांव में डीजे पर अश्लील गाना बजाने के विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक प्रकाश कुमार मांझी ने जब गाने का विरोध किया तो विवाद बढ़ गया, जिसके बाद दूसरे पक्ष ने उस पर हमला कर दिया। पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | March 15, 2025 7:45 AM
an image

Bihar News: गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव में डीजे पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में 25 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान प्रकाश कुमार मांझी के रूप में हुई है, जो नवादा गांव निवासी दरोगा मांझी का पुत्र था. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. परिजनों में आक्रोश है और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

कैसे हुआ विवाद?

शुक्रवार को नवादा गांव में कुछ लोग तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहे थे. इस पर गांव के ही प्रकाश कुमार मांझी ने विरोध जताया और गाना बंद करने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में हिंसक झगड़े में बदल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, झगड़े के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रकाश पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

अस्पताल में तोड़ा दम

हमले के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. परिजन और स्थानीय लोगों ने घायल प्रकाश को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गंभीर चोटों के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. प्रकाश की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

इलाके में तनाव, पुलिस ने संभाला मोर्चा

इस घटना के बाद नवादा गांव में तनाव व्याप्त हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने की कोशिश की.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस प्रशासन ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: उ कइसन होली जउन आपन लोग, आपन माटी संग ना मनाइल जाये : भरत शर्मा व्यास

परिजनों में आक्रोश, न्याय की मांग

प्रकाश कुमार मांझी की मौत से परिवार में गम और गुस्से का माहौल है. परिजन दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. वहीं, गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द मामले को सुलझाने का भरोसा दे रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version