गोपालगंज. नगर थाना क्षेत्र के नवादा गांव और वार्ड संख्या 26 में पुलिस ने अवैध शराब के धंधे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 675 लीटर स्पिरिट से लदी एक पिकअप गाड़ी बरामद की है. साथ ही बंटी-बबली ब्रांड का रैपर और शराब निर्माण से जुड़ा अन्य सामान भी जब्त किया गया है. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया है. नगर थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि तस्कर पार्सल के जरिए स्पिरिट मंगवाकर शराब बनाने की तैयारी में थे. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में स्पिरिट और पैकिंग सामग्री जब्त की. गिरफ्तार तस्करों की पहचान सीवान के शहरकोला गांव निवासी रंजीत ऋषि, यूपी के मिर्जापुर जिले के डगहर गांव निवासी शिवम कुमार तिवारी और वैशाली के नवानगर गांव निवासी विवेक कुमार उर्फ गुड्डू साह के रूप में हुई है. पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें