Gopalganj News : हरखुआ नहर से छलांग लगानेवाली किशोरी का कर्णपुरा में दूसरे दिन मिला शव, मचा कोहराम

Gopalganj News : नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ पुल से रविवार की शाम गंडक नहर में छलांग लगानेवाली युवती का शव दूसरे दिन सोमवार को बरामद हुआ.

By GURUDUTT NATH | June 23, 2025 10:30 PM
an image

मांझा. नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ पुल से रविवार की शाम गंडक नहर में छलांग लगानेवाली किशोरी का शव दूसरे दिन सोमवार को बरामद हुआ. शव मांझा थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप गंडक नहर में पानी में तैरता हुआ पाया गया. सूचना मिलते ही मांझा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया.

मानसिक रूप से अस्वस्थ रहने की हो रही बात

मृतका की पहचान थावे थाना क्षेत्र के अमैठी कला गांव निवासी बिकाऊ राम की 17 वर्षीय पुत्री सोहिला कुमारी के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार, युवती मानसिक रूप से अस्वस्थ थी और पिछले कुछ समय से उसका व्यवहार असामान्य था. रविवार की शाम वह अचानक घर से निकल गयी और नगर थाना क्षेत्र के हरखुआ गांव के पास हरखुआ पुल से गंडक नहर में कूद गयी. पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना की टीम मौके पर पहुंची.

शव मिलते ही जुटी ग्रामीणों की भीड़

खोजबीन के दौरान हरखुआ पुल के पास युवती की चप्पल और अन्य सामान बरामद हुए थे, जिससे इस बात की पुष्टि हुई कि उसने नहर में छलांग लगायी थी. इसके बाद से ही प्रशासन द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. सोमवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने कर्णपुरा गांव के पास नहर में शव को बहते देखा और पुलिस को सूचित किया. शव मिलने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है. पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण की पूरी पुष्टि हो सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां गोपालगंज न्यूज़ (Gopalganj News) , गोपालगंज हिंदी समाचार (Gopalganj News in Hindi), ताज़ा गोपालगंज समाचार (Latest Gopalganj Samachar), गोपालगंज पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gopalganj Politics News), गोपालगंज एजुकेशन न्यूज़ (Gopalganj Education News), गोपालगंज मौसम न्यूज़ (Gopalganj Weather News) और गोपालगंज क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version